बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के साउथ मुंबई स्थित घर को सील कर दिया गया है। दरअसल साउथ मुंबई में स्थित पृथ्वी अपार्टमेंट में कोरोना के कई मामले मिले हैं जिसके बाद बीएमसी ने इस बिल्डिंग को सील कर दिया है। बीएमसी के असिस्टेंट कमिश्नर प्रशांत गायकवाड़ ने बताया कि अल्टमाउंट रोड पर स्थित अपार्टमेंट को सील कर दिया गया है, सुनील शेट्टी का पूरा परिवार पूरी तरह से सुरक्षित है। इस पूरे मामले में बीएमसी की ओर से जल्द ही विस्तृत आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा।
हाल ही में शेयर किया था वीडियो
बता दें कि सुनील शेट्टी को अपनी फिटनेस के लिए जाना जाता है। हाल ही में उन्होंने अपने बेटे अहान व क्रिकेटर केएल राहुल के साथ का एक वीडियो शेयर किया था जिसमे वह उन लोगों के साथ मिलकर वर्कआउट कर रहे हैं। सुनील शेट्टी ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, मेरा प्यार, मेरी ताकत। सुनील शेट्टी ने जिस तरह से केएल राहुल के साथ वीडियो को शेयर किया है उसके बाद अलग-अलग तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।