दिल्ली सरकार ने अनलॉक 7 को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है। केजरीवाल सरकार की तरफ से जारी दिशानिर्देशों के मुताबिक, दिल्ली में स्कूलों समेत तमाम शैक्षणिक संस्थानों में ऑडिटोरियम और असेंबली हॉल को खोलने की अनुमति दे दी है। हालांकि इसमें आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में 50 फीसदी क्षमता की ही परमिशन है। इसके अलावा अब दिल्ली में किसी भी तरह की ट्रेनिंग की छूट होगी। अब इसके लिए DDMA की अनुमति नहीं लेनी होगी। सरकार ने दिल्ली पुलिस, आर्मी की ट्रेनिंग या किसी संस्थान की स्किल ट्रेनिंग, कर्मचारियों की ट्रेनिंग और स्कूल कॉलेज से जुड़ी ट्रेनिंग को भी छूट दे दी है।
गाइडलाइन जारी, शैक्षिक प्रशिक्षण के लिए स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को खुलने की अनुमति
Related Posts
Add A Comment