बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर कर दिए गए। मारे गए आतंकियों की अभी शिनाख्त नहीं हुई है। खबर लिखे जाने तक इलाके में ऑपरेशन जारी था। पिछले 24 घंटे के दौरान उत्तरी कश्मीर में सुरक्षाबलों के हाथों पांच आतंकी मारे गए हैं। मुठभेड़ के दौरान सेना का एक जवान घायल हुआ है।

जानकारी के अनुसार शनिवार तड़के पुलिस को जिले के सुमलर इलाके के शोकबाबा जंगल क्षेत्र में आतंकियों के एक बड़े दल के मूवमेंट का इनपुट मिला। इसके आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना की 13 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), सीआरपीएफ और सेना की एलीट पैरा फोर्स मार्कोस के जवानों ने संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। जंगल क्षेत्र होने के कारण सुरक्षाबलों ने पूरी सतर्कता के साथ तलाशी अभियान शुरू किया। इसबीच एक ठिकाने पर में छुपे आतंकियों ने सुरक्षबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मुहतोड़ जवाब दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को दो आतंकियों को मार गिराने में सफलता हाथ लगी है। इसके बाद तीसरा आतंकी शाम को मारा गया।

ग्रुप में पांच आतंकी थे शामिल
सूत्रों के अनुसार यह पांच आतंकियों का एक ग्रुप था, बताया जा रहा है कि इस ग्रुप में एक स्थानीय और अन्य चार पाकिस्तानी आतंकी हैं जो लश्कर से संबंधित हैं। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों के अनुसार यह ऑपरेशन टेक्निकल हिंट के जरिये शुरू हुआ और इन आतंकियों को काफी समय से ट्रैक किया जा रहा था। खबर लिखे जाने तक इलाके में ऑपरेशन जारी था और रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही थी।

गुरुवार रात भी दो आतंकियों को किया गया था ढेर
पिछले 24 घंटे के दौरान उत्तरी कश्मीर में पांच आतंकियों को मार गिराया गया। इससे पूर्व सोपोर के वारपोरा में वीरवार देर रात आतंकियों की मूवमेंट का एक विशेष इनपुट मिलने पर सोपोर में सुरक्षाबलों ने एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया। इसमें लश्कर कमांडर फयाज अहमद और शाहीन मौलवी को मार गिराया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version