राज कुंद्र का मामला इस वक्त सुर्खियों मे है। रोज इस केस जुड़े मामलों का खुलासा हो रहा है। इस वक्त भी राज कुंद्रा के केश से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। अश्लील फिल्मों के निर्माण से जुड़े मामले में मुंबई पुलिस ने राज कुंद्र के ऑफिस पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को एक छिपा हुआ लॉकर मिला है, जिसमें कई सारे कागजात हैं, पुलिस ने इनको जब्त कर लिया है। बता दें कि मजिस्ट्रेट कोर्ट ने कुंद्रा की पुलिस हिरासत शुक्रवार को 27 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी थी।

मुम्बई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शनिवार को अंधेरी वेस्ट में स्थित राज कुंद्रा के दफ्तर वियान कंपनी में फिर से तलाशी की थी। यहां पुलिस ने एक लॉकर को जब्त किया। बताया गया है कि इस लॉकर को दफ्तर में छिपाकर रखा गया था। इसमें बिजनेस, क्रिप्टोकरंसी से जुड़ बहुत सारे कागजात बरामद हुए हैं। फिलहाल क्राइम ब्रांच इनका अध्यन कर रही है।

बता दें कि अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति, कुंद्रा को पुलिस ने 19 जुलाई की रात को गिरफ्तार किया था। इससे पहले उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने कहा था कि 45 वर्षीय कारोबारी अश्लील सामग्री के निर्माण एवं बिक्री की अवैध गतिविधि से आर्थिक लाभ कमा रहे थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version