देश में कोरोना वायरस को खत्म के करने के लिए देशभर में टीकाकरण अभियान जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अब भी 1.67 करोड़ से ज्यादा कोविड-19 रोधी टीके की खुराक उपलब्ध है।

मंत्रालय ने बताया कि सभी स्रोतों के जरिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 37.43 करोड़ से ज्यादा टीके की खुराक अब तक उपलब्ध कराई गई है और आगे 48,65,110 खुराक भेजे जाने की प्रक्रिया में है।मंत्रालय ने बताया कि इसमें से बर्बाद खुराक समेत कुल खपत 35,75,98,947 खुराक शामिल है। कोविड-19 टीकाकरण के सार्वभौमिकरण का नया चरण जून से शुरू हुआ था।

मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 36,13,23,548 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 36,05,998 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 43,733 नए मामले सामने आए हैं और 930 लोगों की मौत हुई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version