झारखंड में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। कोरोना के जितने मरीज मिल रहे हैं, उससे ज्यादा स्वस्थ होकर लौट रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को पिछले 14 घंटे में कोरोना से 45 लोग स्वस्थ हुए। जबकि कोरोना के 37 नए केस मिले हैं।
राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब 346983 हो गयी है। अबतक कुल 11372890 सैंपल की जांच की गयी। राज्य में कोरोना के 246 सक्रिय केस हैं। राज्य में कोरोना के 341613 मरीज ठीक हुए हैं। अबतक कोरोना से कुल 5124 मरीजों की मौत हुई है। झारखंड में कोरोना की रिकवरी रेट 98.45 प्रतिशत है।