झुंड से बिछड़ा एक हाथी संताल परगना के लोगों की जान पर टूट पड़ा है. इस हाथी के आतंक से अबतक 14 लोगों की जान जा चुकी है. मरने वालों का आंकड़ा आठ अप्रैल से अब तक का है. इधर, संताल में आतंक के बाद अब हाथी हजारीबाग की तरफ पहुंच गया है जिससे यहां के लोग भी दहशत में हैं. यहां भी किसी तरह की अनहोनी ना हो इसको देखते हुए वन विभाग की टीम को अलर्ट कर दिया गया है.

पाकुड़, दुमका, साहिबगंज, धनबाद और जामताड़ा में हमला

 

बताया जाता है कि बीते माह 23 जून को झुंड से बिछड़ा हाथी धनबाद के टुंडी जंगल में प्रवेश कर गया था, लेकिन यहां उसे अपना झुंड नहीं मिला तो वह तोपचांची होकर पीरटांड़ पहुंच गया. करीब 15-16 साल के इस हाथी के आंतक से वन विभाग के परेशान कर्मियों ने टुंडी के जंगल में भेजने का प्रयास किया ताकि उसे उसके झुंड से मिलाया जा सके लेकिन ऐसा नहीं हो सका. इस हाथी ने पाकुड़, दुमका, साहिबगंज, धनबाद जामताड़ा के क्षेत्रों में 14 लोगों पर हमला कर चुका है जिससे सबकी मौत हो चुकी है.

 

वहीं, दूसरी ओर झुंड से बिछड़े हाथी को लेकर वन विभाग और ग्रामीणों को अलर्ट किया जा चुका है. इस मामले में वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि झुंड से बिछड़े हाथी की गतिविधियों पर टीम की नजर है. यह हाथी धनबाद और फिर बोकारो होते हुए हजारीबाग पहुंच गया है. इस हाथी की वजह से जिनकी भी मौत हुई है उन्हें मुआवजा देने के लिएल विभागीय निर्देश दिया गया है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version