तत्व चिंतन फार्मा के शेयर ने आज बंपर लिस्टिंग कर अपने निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा पहुंचाया है। खास तरह के औषधीय रसायन बनाने वाली इस कंपनी के शेयर आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में इश्यू प्राइस से 95 फीसदी ऊपर चढ़कर 2,111.80 रुपये पर लिस्ट हुए। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर इन शेयरों की लिस्टिंग 2,111.85 रुपये पर हुई है। कंपनी का ये शेयर 1073 से 1083 रुपये के प्राइस बैंड में इश्यू किया गया था।

आपको बता दें कि तत्व चिंतन का इश्यू 16 जुलाई को खुला और 20 जुलाई को बंद हुआ था। कंपनी के 500 करोड़ रुपये के इश्यू को निवेशकों ने हाथों हाथ लिया था, जिसकी वजह से ये इश्यू 180.36 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस साल सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला यह दूसरा शेयर था। इसके पहले एमटीएआर टेक का शेयर 200 गुना ओवर सब्सक्राइब हुआ था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version