झारखंड के धनबाद में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज उत्तम आनंद की दुर्घटना में संदिग्ध मौत का मामला आज सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह ने चीफ जस्टिस एनवी रमना के सामने इस मामले को रखा।

विकास सिंह ने कहा कि जब जज महोदय मार्निंग वाक पर थे तो उन्हें जीप से टक्कर मारी गई। ये न्यायपालिका पर हमला है। उन्होंने कहा कि जज महोदय गैंगस्टर की जमानत याचिकाओं की सुनवाई कर रहे थे। उन्होंने इसकी सीबीआई जांच की मांग की। तब चीफ जस्टिस ने कहा उन्होंने झारखंड के चीफ जस्टिस से बात की है। झारखंड हाईकोर्ट ने मामले पर संज्ञान लिया है। ज़िले के एसपी को आज ही तलब किया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version