सीमा सुरक्षा बल ने शुक्रवार रात तरनतारन जिले के भीखीविंड उपमंडल के खलरा के पास भारतीय क्षेत्र में घुस रहे दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया।

बीएसएफ के सूत्रों ने कहा कि थेह कलां सीमा चौकी के पास तैनात बीएसएफ की 103 बटालियन के जवानों ने घुसपैठियों की संदिग्ध गतिविधियों को देखा जो भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे थे। बीएसएफ के जवानों ने उन्हें चुनौती दी। घुसपैठिए जीरो लाइन पार कर सीमा पर लगी तारबंदी को पार करने के लिए भारतीय पक्ष की ओर बढ़ रहे थे। बीएसएफ के जवानों ने चेतावनी दी, जब वे नहीं रुके तो बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग की जिसमें दोनों घुसपैठिए मारे गए। इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version