पेगासस स्पाईवेयर बनाने वाली कंपनी एनएसओ ग्रुप की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। जासूसी सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी एनएसओ के दफ्तरों पर इस्राइली जांच अधिकारियों ने जांच शुरू की। एनएसओ ग्रुप की ओर से गुरुवार को यह जानकारी दी गई। कंपनी का कहना है कि इस्राइली अधिकारियों की ओर से हमारे यहां जांच की गई। कंपनी ने कहा कि हम पेगासस जासूसी विवाद की जांच कर रही टीमों के साथ पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रहे हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए एनएसओ के प्रवक्ता ने बताया, ‘हम यह कह सकते हैं कि इस्राइली रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने हमारे दफ्तर की जांच की थी। हम उनके इस फैसले का स्वागत करते हैं। कंपनी जांच टीमों के साथ पूरी पारदर्शिता से काम कर रही है।’
पेगासस जासूसी कांड: सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी के खिलाफ जांच शुरू, एनएसओ ने सहयोग का दिया भरोसा
Related Posts
Add A Comment