नैनीताल में अपने प्रोडक्शन ‘आउटसाइडर्स फिल्म्स’ के बैनर तले पहली फिल्म ‘ब्लर’ की शूटिंग करने यूनिट के साथ पहुंचीं बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू भी सोमवार को नगर में ही रहीं और बारिश का लुल्फ उठाती देखी गईं। उन्होंने बारिश के घीमी पड़ने के दौरान होटल के लॉन में हरी घास के ऊपर लांग बूट पहनकर सैर की और यह चित्र सोशल मीडिया पर अपलोड करते हुए लिखा, ‘यहां निश्चित तौर पर शांति है।’

अब देखने वाली बात होगी कि नगर में पहली फिल्माई गई फिल्म मधुमती की तरह बरसात के मौसम में फिल्माई जा रही ‘ब्लर’ में नैनीताल और पहाड़ों की बरसात के दौरान कोहरे में छुपती-दिखती खूबसूरती और बारिश की बूंदों का अलग तरह का रोमांच किस तरह फिल्माया जाता है और दर्शकों को कितना प्रभावित करता है। यदि ऐसा होता है तो बरसात के दौरान पहाड़ों की वास्तविक प्राकृतिक सुंदरता को देखने के लिए पर्यटन को भी पर लग सकते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version