दिलीप कुमार हमारे बीच नहीं रहे. आज मुंबई के एक हॉस्पिटल में इस अभिनेता ने आखिरी सांस ली. इस खबर से उनके बॉलीवुड में शोक की लहर है. लगातार लोग अपना दुख जता रहे हैं. एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक आज शाम पांच बजे जूहू कब्रिस्तान में दिलीप कुमार सुपुर्द-ए-खाक होंगे.
ये कब्रिस्तान जूहू तारा रोड पर स्थित है. इसे ही सांताक्रुज कब्रिस्तान भी कहते हैं. पुलिस स्टेशन के सामने बने इसी कब्रिस्तान में मोहम्मद रफी, मधुबाला, मजरूह सुल्तानपुरी सहित कई बड़े सेलिब्रिटीज को सुपुर्द-ए-खाक किया जा चुका है.
सुबह करीब 7.30 बजे इस अभिनेता ने आखिरी सांस ली. उन्होंने कुछ दिनों पहले सांस लेने में दिक्कत के चलते हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. सुबह 10 बजे हॉस्पिटल से उनके पार्थिव शरीर को घर ले जाया गया. इस दौरान उनके साथ पत्नी सायरा बानो सहित कुछ करीबी लोग मौजूद रहे.