मेघालय के तुरा जिला में बुधवार सुबह 02 बजकर 10 मिनट 49 सेकेंड पर 4.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
जिस समय भूकंप का झटका महसूस हुआ लोग गहरी नींद में सो रहे थे, जिसकी वजह से अधिकांश लोगों को इसका पता नहीं चला।सिस्मोलॉजी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र मेघालय के तुला जिला 42 किमी दूर उत्तर उत्तर पूर्व में जमीन में 10 किमी नीचे बताया गया है। भूकंप का एपी सेंटर 25.88 उत्तरी अक्षांश तथा 90.34 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था।
उल्लेखनीय है कि समूचा पूर्वोत्तर क्षेत्र भूकंपीय जोन पांच के अंतर्गत शामिल है। यही कारण के इस क्षेत्र में आए दिन भूकंप के छोटे-छोटे झटके महसूस होते रहते हैं। भूकंपीय जोन पांच के कारण यह क्षेत्र बेहद जोखिम वाला इलाका माना जाता है