उत्तर प्रदेश में एंट्री के लिए अब नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य होगी। योगी सरकार ने राज्य में आने वाले लोगों के लिहाज से बड़ा फैसला लिया है। योगी आदित्यनाथ ने रविवार को आला अधिकारियों के साथ बैठक की थी।
उत्तर प्रदेश में एंट्री के लिए अब नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य होगी। योगी सरकार ने राज्य में आने वाले लोगों के लिहाज से बड़ा फैसला लिया है। इसे लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अब किसी अन्य राज्य से उत्तर प्रदेश में आने वालों को कोरोना की रिपोर्ट साथ में लेकर आनी होगी।
योगी आदित्यनाथ ने रविवार को आला अधिकारियों के साथ बैठक की थी। जिसमें अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इन दिशा-निर्देशों के मुताबिक, जिन राज्यों में पॉजिटिविटी की दर 3 फीसद से ज्यादा है, वहां के यात्रियों को राज्य में प्रवेश के वक्त आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट लेकर आनी होगी। यह रिपोर्ट चार दिनों से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए।