नई दिल्ली। मुंबई में दो अलग-अलग जगहों चेंबूर और विक्रोली में भारी वर्षा से हुए हादसों पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित केन्द्रीय नेताओं ने दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से हताहतों के लिए सहायता राशि की घोषणा की है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक ट्वीट कर कहा कि मुंबई के चेंबूर और विक्रोली में भारी वर्षा के कारण हुए हादसों में कई लोगों के हताहत होने की खबर से अत्यंत दुःख हुआ। शोक-संतप्त परिवारों के प्रति वे संवेदना व्यक्त करता हूं तथा राहत व बचाव कार्य में पूर्ण सफलता की कामना करता हूं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मृतक परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के साथ घायलों के शीघ्र ठीक होने की कामना की है। उन्होंने घोषणा की है कि इन हादसों में मरने वालों के निकटतम परिजन को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजे के तौर पर दिये जायेंगे। यह राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) दिए जायेंगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और गृहमंत्री अमित शाह ने भी इन हादसों पर शोक व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि मुंबई में भारी बारिश होने के चलते चेंबूर-विक्रोली-भांडुप इलाकों में घर व दीवार गिर गई जिसमें 19 लोगों की जान जा चुकी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version