प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंच रहे हैं. इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र को 1500 करोड़ से भी अधिक की सौगात देने जा रहे हैं. वह यहां आज कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास करेंगे. इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री मोदी काशी को सौगात के साथ उत्तर प्रदेश में चुनावी रण का आगाज करने वाले हैं. जो योजनाएं लोकार्पित होने जा रही है, उसकी झांकी पूरे बनारस में दिखाई दे रही है. किस तरीके से बनारस बदल रहा है, इसका उदाहरण भी बनारस की सड़कों पर देखने को मिल रहा है. इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन किया जा रहा है.

 पीएम मोदी सुबह करीब 11 बजे बीएचयू में 100 बिस्तरों वाले एमसीएच विंग, गोदौलिया में एक बहु-स्तरीयपार्किंग, गंगा नदी में पर्यटन के विकास के लिए रो-रो नौकाओं वाराणसी -गाजीपुर राजमार्गपर तीन- लेन वाले फ्लाईओवर पुल समेत विभिन्न सार्वजनिक परियोजनाओं एवं कार्यों का उद्घाटन करेंगे. लगभग 744 करोड़ रुपये की लागत कीपरियोजनाओं का उद्घाटन होगा. प्रधानमंत्री लगभग 839 करोड़ रुपये की लागत की कई परियोजनाओं सार्वजनिक कार्यों की आधारशिला भी रखेंगे. इनमें सेंटर फॉर स्किल एंड टेक्निकल सपोर्ट ऑफ सेंट्रल इंस्टीच्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीआईपीईटी), जल जीवन मिशन के तहत 143 ग्रामीण परियोजनाएं कारखियांव में आम एवं सब्जी के लिए एकीकृत पैक हाउस शामिल हैं.

 

दोपहर लगभग 12:15 बजे प्रधानमंत्री इंटरनेशनल को ऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर – रुद्राक्ष का उद्घाटन करेंगे, जिसका निर्माण जापानी सहायता से किया गया है. इसके बाद लगभग दो बजे वो बीएचयू के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग का निरीक्षण करेंगे. प्रधानमंत्री कोविड की तैयारियों की समीक्षा के लिए अधिकारियों चिकित्सा पेशेवरों के साथ मुलाकात भी करेंगे.

 

इस दौरान कोरोना महामारी के चलते वाराणसी में पीएम मोदी जहां-जहां जाएंगे, वहां सड़क से लेकर आसपास की बिल्डिंग को सैनेटाइज किया जा रहा है. पीएम मोदी वाराणसी के कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे, पर प्रधानमंत्री कोविड को लेकर भी लगातार लोगों को सतर्क करते हैं, इसलिए कोविड गाइडलाइन का भी खास ख्याल रखा जा रहा है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version