आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। सीएम हेमंत सोरेन 30 जुलाई को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की समीक्षा करेंगे। इस दौरान तमाम योजनाओं और भावी कार्यक्रमों की समीक्षा की जायेगी। इधर, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र चौबे, महासचिव राममूर्ति ठाकुर और मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने मांग की है कि समीक्षा बैठक में प्राथमिक शिक्षकों की प्रोन्नति और अत्यधिक न्यायिक मामलों को भी समीक्षा में रखा जाये। प्रोन्नति से संबंधित कार्यों की प्रमुखता सूची में शामिल नहीं किये जाने के कारण अब तक राज्य के मध्य विद्यालयों में प्रधानधापकों की स्वीकृत पद 3192 में कार्यरत मात्र 144 है, जबकि 3046 पद रिक्त हैं। इस तरह राज्य के 95 प्रतिशत मध्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों के पद रिक्त पड़े हैं।
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की समीक्षा 30 को करेंगे मुख्यमंत्री
Related Posts
Add A Comment