हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह का निधन हो गया है. शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त किया है. कहा कि देश की राजनीति में उनका बहुमूल्य योगदान रहा है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करे.

दरअसल, तीन महीने में दो बार कोरोना से ठीक होने के बावजूद वीरभद्र 23 अप्रैल से आईजीएमसीएच में भर्ती थे. 87 साल के वीरभद्र सिंह छह बार हिमाचल के मुख्यमंत्री रह चुके थे. वीरभद्र सिंह नौ बार विधायक, पांच बार सांसद रह चुके हैं. वर्तमान में वह सोलन जिले के अरकी से विधायक थे.

पहली बार संक्रमण की चपेट में आने के बाद उन्हें चंडीगढ़ स्थित एक अस्पताल में भर्ती किया गया था. कोविड से ठीक होने के बाद वह हॉली लॉज में 30 अप्रैल को घर वापस आ गए थे. हालांकि, घर पहुंचने के कुछ घंटों बाद ही सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के चलते उन्हें फिर आईजीएमसी में भर्ती करा दिया गया था.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version