आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि एक ओर राज्य सरकार पैसे के अभाव का रोना रोती है वहीं दूसरी ओर राज्य के विभिन्न जिलों में हजारों करोड़ रुपये खनन फंड के पड़े हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खनिज उत्खनन वाले जिलों के लिए खनन फंड का विशेष प्रावधान किया जिसका सीधा फायदा उस जिले में रहने वाले निवासियों को मिलेगा। संबंधित जिलों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी, सिंचाई तथा रोजगार सृजन पर खर्च का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि एक ओर राज्य के खजाने में डीएमएफ के लगभग 4000 करोड़ रुपये पड़े हैं दूसरी ओर राज्य में बेरोजगार हताश और निराश हैं। कोरोना से निबटने के लिए भी केंद्र सरकार ने राज्य को जिला खनन फंड से सुविधा उपलब्ध कराने का प्रावधान किया है पर कोरोना संकट में भी यह सरकार गरीबों और जरूरतमंदों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं करा सकी। श्री प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार को विकास कार्यों से कुछ भी लेना-देना नहीं है। यह सरकार केवल अपने परिवार और गठबंधन के नेताओं का विकास चाहती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version