आज-कल विधायकों को सीएम के नाम सौंपेंगे ज्ञापन
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। मांग लंबित रहने के कारण एक बार फिर पारा शिक्षकों का पारा चढ़ रहा है। इसी के तहत वादा पूरा करे सरकार कार्यक्रम चलाया जायेगा। इसमें 28 और 29 जुलाई को सभी विधायकों के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन दिया जायेगा। दो और तीन अगस्त को प्रखंड इकाई द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जायेगा। सात अगस्त को जिला कमेटी द्वारा उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जायेगा। 11 अगस्त को राज्य कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जायेगा। 15 अगस्त को पारा शिक्षकों के स्थायीकरण, वेतनमान की घोषणा ना होने पर राज्य इकाई की बैठक कर अनिश्चितकालीन तीव्र आंदोलन की घोषणा की जायेगी। पारा शिक्षक नेता सिद्दीक शेख, विकास कुमार चौधरी और सुमन कुमार ने बताया कि सरकार जल्द निर्णय पर नहीं पहुंची, तो पूरे राज्य में जोरदार आंदोलन, मशाल जुलूस, चक्का जाम, मंत्री-विधायक के आवास पर घेरा डालो-डेरा डालो और रांची में अनिश्चित धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version