उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए बड़ी खबर। बहुत जल्द उत्तर प्रदेश में 9 नये मेडिकल कॉलेज खोले जायेंगे। जिसका उद्घाटन पीएम मोदी 30 जुलाई को करेंगे। उद्घाटन के बाद नये मेडिकल कॉलेजों में काम शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही यूपी में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर अब 48 हो जाएगी। सरकार के प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन से सभी जरूरी इंतजाम समय से पूरे करने को कहा है। यह राज्य के लिए एक ऐतिहासिक अवसर होगा जब नौ जिलों के सभी नौ मेडिकल कॉलेजों का एक साथ उद्घाटन किया जाएगा।

स्टाफ को नियुक्ति प्रमाण पत्र भी सौंपा जायेगा
उद्घाटन के साथ ही पीएम मोदी इन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों और कर्मचारियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र भी देंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ की योजना यूपी के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज तैयार करने की है। गौरतलब है कि राज्य में 75 जिले हैं।

इन जिलों को मिलेगी 9 नये मेडिकल कॉलेजों की सौगात
बता दें कि जिन जिलों में नए 9 मेडिकल कॉलेज बनाए गए हैं वे देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, हरदोई, जौनपुर, मिजार्पुर, प्रतापगढ़ और सिद्धार्थ नगर है। गौरतलब है कि 2017 तक राज्य में केवल 12 मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन योगी सरकार के सत्ता में आते ही मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ाई गयी है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में पहले से ही चार प्रमुख चिकित्सा संस्थान हैं, जैसे संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज, राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज, सैफई इंस्टीट्यूट और किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version