नई दिल्ली। विपक्ष के हंगामे के मद्देनजर गुरुवार को राज्यसभा को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया है। सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे जैसे ही शुरु हुई तो इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ‘पेगासस प्रोजेक्ट’ मीडिया रिपोर्ट पर बोलना शुरु किया। विपक्षी सांसदों ने सदन में नारेबाजी शुरु कर दी। हंगामे को देखते हुए उपसभापति हरिवंश ने राज्यसभा को शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।