आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। एक्वा वर्ल्ड को 5 जुलाई से खोल दिया जायेगा। इस बाबत एक्वा वर्ल्ड के डायरेक्टर सत्यप्रकाश चंदेल और अहसन अली ने बताया कि एक्वा वर्ल्ड को सोमवार से खोलने की तैयारी चल रही है। सुबह 10 बजे इसे सैलानियों के लिए खोल दिया जायेगा। इससे पहले पूरे परिसर का रंग रोगन और सफाई हो रही है। यहां, बच्चे न सिर्फ रंग-बिरंगी मछलियों को देखने का आनंद उठा सकेंगे, बल्कि झूलों की भी सैर कर पायेंगे। कोविड-19 के प्रोटोकॉल का परिसर में सख्ती से पालन कराया जायेगा और बिना मास्क पहने किसी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
Previous Articleआमिर खान-किरण राव 15 साल बाद अलग हुए
Next Article कोरोना से जान गंवानेवालों को न्याय दिलायेगी आजसू