आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों को पत्र लिख कर कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला स्तर पर सरकार और स्वयंसेवी संस्थाओं के बीच समन्वय स्थापित करके मिशन कर्तव्य के काम में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं। पत्र में श्री सिंह ने कहा है कि सरकारी और स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ राज्य में कोरोना की रोकथाम के लिए झारखंड सरकार और स्वयंसेवी संस्थाओं के संयुक्त प्रयास को मिशन कर्तव्य के रूप में क्रियान्वित किया जाना है। इसके तहत कोरोना से प्रभावित रोगियों की पहचान करके उन्हें सरकारी तंत्र से जोड़ना, सामाजिक और मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान करना, स्वास्थ्य सेवाओं की सही जानकारी प्रदान करना जैसे काम किये जायेंगे। श्री सिंह ने कहा है कि जिला स्तर पर मिशन कर्तव्य का संचालन उपायुक्त की देखरेख में किया जायेगा। उपायुक्त मिशन कर्तव्य की समीक्षा हर पंद्रह दिन में करेंगे।
चलेगा जागरूकता अभियान

श्री सिंह ने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए जिला सहायता केंद्र के जरिये सीएसओ, सोशल आॅडिट तथा जेएसएलपीएस के स्वयंसेवक सामाजिक जागरूकता अभियान चलायेंगे। इसके लिए स्वयंसेवकों को उचित आइइसी सामग्री उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवकों को जिला प्रशासन की ओर से समय-समय पर सम्मानित किया जाना चाहिए। इससे उनका मनोबल बढ़ेगा और वे अपने कार्यों को और बेहतर तरीके से कर सकेंगे। जिला नोडल पदाधिकारी स्वयंसेवकों को उनके काम के लिए समुचित सुविधाएं और अनुमति प्रदान करेंगे। उन्होंने मिशन कर्तव्य को लेकर उपायुक्तों को 20 जुलाई तक रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version