आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर कहा है कि देवघर एयरपोर्ट शुरू कराने की राह में नौकरशाह रोड़ा अटका रहे हैं। देवघर में बन रहे एम्स और एयरपोर्ट को प्रशासनिक दावपेंच में फंसा कर समय पर चालू न होने देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देवघर में एम्स और एयरपोर्ट ऐसी जन कल्याणकारी योजना है, जिनके चालू होने से न सिर्फ राज्य बल्कि सीमावर्ती बिहार-बंगाल की भी बड़ी आबादी को भी इसका लाभ मिलेगा वहीं, देवघर का नाम भी देश और दुनिया के पटल पर आयेगा और झारखंड को एक नयी पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि देवघर में बन रहे एम्स का उद्घाटन टालने के लिए कोविड गाइड लाइन की आड़ में प्रशासनिक अड़ंगेबाजी और राजनीतिक कारणों से ऐसा व्यवधान किया गया कि एम्स औपचारिक रूप से शुरू नहीं हो पाया है। वहीं, देवघर मधुपुर पीडब्ल्यूडी पथ से निमार्णाधीन देवघर एयरपोर्ट तक पहुंच पथ के लिए महज 320 मीटर लंबी भूमि के अधिग्रहण में सुस्ती बरती जा रही है। श्री मरांडी ने कहा कि दरभंगा और देवघर में एयरपोर्ट एक साथ शुरू होनेवाला था। दरभंगा में एयरपोर्ट महीनों पहले चालू हो चुका है, कई प्रमुख शहरों से हवाई जहाज की सेवा का लाभ वहां के लोग उठा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ देवघर एयरपोर्ट के एप्रोच रोड के लिए कुछ मीटर जमीन का अधिग्रहण तक नहीं हो पा रहा है। उन्होंने राज्य सरकार से इस मामले का संज्ञान लेकर जल्द से जल्द इन योजनाओं को क्रियान्वित कराने को कहा है।
देवघर एयरपोर्ट शुरू कराने में रोड़ा अटका रहे नौकरशाह : बाबूलाल
Related Posts
Add A Comment