- सत्ता शीर्ष में बैठे लोग देश को गुमराह कर रहे हैं
- वैक्सीन और ऑक्सीजन पर केंद्र का कब्जा
- पीएम केयर से जितने भी कंसंट्रेटर आये, उनमें से 65 फीसदी ने काम नहीं किया
- केंद्र ने कोरोना काल में राज्यों को केवल नसीहत दी
झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोग देश को गुमराह कर रहे हैं। उन्हें भय और अविश्वास की स्थिति में जीने को मजबूर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंगलवार को संसद में केंद्र सरकार की ओर से कहा गया कि कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं हुई। इससे बड़ा झूठ और कुछ नहीं हो सकता।
भाजपा की सरकार ने जीते जी लोगों को सांस नहीं लेने दी और मरने के बाद पुण्यात्माओं की आत्मा को आहत कर रही है। सुप्रियो ने कहा कि केंद्र सरकार कहती है कि मुफ्त टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। मुफ्त में अनाज दिया जा रहा है।
क्या इसके लिए भाजपा के कोषागार से पैसा आता है। यह देश का पैसा है। देश का एक-एक नागरिक नमक भी खरीदता है तो जीएसटी के जरिये देश को पैसा देता है। उन्हें टीका देकर केंद्र सरकार एहसान नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि केंद्र ने राज्य सरकार को बंधुआ मजदूर बना कर रख दिया। राज्यों को केवल नसीहत दी। उनका दुख और दर्द क्या है यह कभी नहीं पूछा। यूपी के जो अस्पताल कहते थे कि हमारे यहां आॅक्सीजन की कमी है, उन पर देशद्रोह का मुकदमा कर दिया जाता था। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आॅक्सीजन और वैक्सीन पर पूरी तरह कब्जा कर लिया है। अपनी मर्जी के हिसाब से राज्यों को देती है।