बंगाल चुलाव जितने और फिर से मुख्यमंत्री बनने के बाद ममता और पीएम मोदी की यह पहली मुलाकात थी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। ये एक सौजन्य भेंट थी। उन्होंने कहा कि इस मुलाकात के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। मैंने प्रधानमंत्री जी से वैक्सीन और मेडिसन की मात्रा बढ़ाने की अपील की है। क्यों कि आबादी के हिसाब से बंगाल को दूसरे राज्यों की तुलना में कम वैक्सीन मिली है। ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद भेंट करनी पड़ती है। इसलिए पीएम से मुलाकात की है। यह संविधान के प्रोटोकॉल के मुताबिक है। जिसका मैंने पालन किया है। 2 साल बाद दिल्ली आई हूं। उन्होंने कहा कि चर्चा के दौरान मैंने पश्चिम बंगाल का नाम बदलने की मांग भी रखी जिसपर पीएम मोदी ने कहा कि इस मामले पर वह जरूर गौर करेंगे।
पीएम मोदी से मिली सीएम ममता, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
Previous Articleकांग्रेस का राजभवन के समक्ष प्रदर्शन 28 जुलाई को
Next Article पारा शिक्षकों का फिर चढ़ रहा ‘पारा’
Related Posts
Add A Comment