आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद सभी सांगठनिक जिलों में जिला कार्यसमिति की बैठक 19 जुलाई तक होगी। जिला कार्यसमिति की बैठक की श्रृंखला की शुरूआत शनिवार को गोड्डा जिला कार्यसमिति की बैठक से हुई। इसमें प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा ने हिस्सा लिया। पार्टी के प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा ने बताया कि जिलों की कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के कार्यक्रमों, स्थानीय समस्याओं के समाधान में राज्य सरकार की विफलता तथा युवाओं, महिलाओं, किसानों, आदिवासियों तथा दलितों की समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा की जायेगी। वहीं कोरोना काल में केंद्र सरकार के कल्याणकारी कदमों के लिए मोदी सरकार का आभार प्रकट किया जायेगा। जिलों में सेवा ही संगठन के जरिये किए गये सेवा कार्य पर भी चर्चा होगी। इन बैठकों में प्रदेश के नेता हिस्सा लेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version