आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद सभी सांगठनिक जिलों में जिला कार्यसमिति की बैठक 19 जुलाई तक होगी। जिला कार्यसमिति की बैठक की श्रृंखला की शुरूआत शनिवार को गोड्डा जिला कार्यसमिति की बैठक से हुई। इसमें प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा ने हिस्सा लिया। पार्टी के प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा ने बताया कि जिलों की कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के कार्यक्रमों, स्थानीय समस्याओं के समाधान में राज्य सरकार की विफलता तथा युवाओं, महिलाओं, किसानों, आदिवासियों तथा दलितों की समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा की जायेगी। वहीं कोरोना काल में केंद्र सरकार के कल्याणकारी कदमों के लिए मोदी सरकार का आभार प्रकट किया जायेगा। जिलों में सेवा ही संगठन के जरिये किए गये सेवा कार्य पर भी चर्चा होगी। इन बैठकों में प्रदेश के नेता हिस्सा लेंगे।
भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठकों का सिलसिला शुरू
Previous Articleड्यूटी के दौरान बिहार पुलिस को वर्दी में रहना अनिवार्य हुआ, आदेश ना मानने पर होगी कार्रवाई
Next Article सरयू राय ने केंद्रीय कोयला मंत्री को लिखा पत्र