जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय ने केंद्रीय कोयला और खनन मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी को पत्र लिखकर राज्य की कोयला कंपनियों में खाली पड़े महत्वपूर्ण पदों को भरने की मांग की है। शनिवार को लिखे गये पत्र में उन्होंने कहा है कि बीसीसीएल धनबाद में कोई स्थायी सीएमडी नहीं हैं वहीं डायरेक्टर स्तर के भी कई पद खाली हैं। सीसीएल रांची में सीवीओ का पद भी पिछले पंद्रह महीने से प्रभार में चल रहा है। इन पदों के खाली रहने का असर कंपनियों के कामकाज पर पड़ रहा है।
ऐसे में इन पदों को अविलंब भरा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी इन कंपनियों का प्रदर्शन बेहतर रहा। यदि इनके खाली पदों को भर दिया जाये तो इनका प्रदर्शन और भी बेहतर होगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version