नई दिल्ली के बाड़ा हिंदूराव अस्पताल के पास भीड़भाड़ वाले इलाके में गुरुवार (08 जुलाई) को बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की। हमलावरों द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग में 2 राहगीरों को गोली लग गई और दोनों की मौत मौके पर ही हो गई है। बताया जा रहा है कि इस घटना में दो और लोग घायल हुए हैं। घटना रात गुरुवार करीब 9:21 बजे से करीब 9:45 बजे के बीच की है। पुलिस ने कहा है कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोलीबारी की घटना की सूचना है। अभी गोलीबारी करने वाले बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है।
बताया जा रहा है कि हमलावरों ने कम से कम 20-25 राउंड फायरिंग की है। घटना पर मौजूज लोगों का कहना है कि हमलावर एक ग्रुप में आए थे और उनके पास कई हथियार थे।
टीवी रिपोर्ट के मुताबिक चश्मदीदों ने बताया कि 4 से 5 बदमाश प्लानिंग के तहत एक शख्स पर हमला करने आए थे। फायरिंग करने के बाद हमलालर मौके से फरार हो गए थे।