रांची। विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि इ-कल्याण स्कॉलरशिप पोर्टल 2020 को महज 35 दिनों के लिए खोला गया। दस फरवरी को पूरी तरह से बंद कर दिया गया, जिससे राज्य के हजारों एसटी-एससी-ओबीसी, अल्पसंख्यक वर्ग के मेधावी छात्र आवेदन से वंचित रह गये हैं। खासकर बीएड के सत्र 2020-2022 में जिन विद्यार्थियों ने नामांकन कराया है, उनकी परेशानी बढ़ गयी है, जिन्होंने सरकार के जेसीइसीइ पोर्टल के माध्यम से नामांकन कराया। इनमें से अधिकतर विद्यार्थी इस वर्ग से हैं। इनका कहना है कि ये आगे कि पढ़ाई के लिए पूरी तरह छात्रवृत्ति पर निर्भर हैं, लेकिन इनके नामांकन से पूर्व ही झारखंड सरकार की ओर से दी जाने वाली इ-कल्याण स्कॉलरशिप का पोर्टल बंद किया जा चुका है। अब उनके सामने आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए समस्या खड़ी हो गयी है। श्री तिर्की ने कहा कि कोविड महामारी की वजह से आम आदमी की आर्थिक स्थिति चरमरा चुकी है। ऐसे में वे अपने बाल-बच्चों की पढ़ाई का बोझ कैसे उठा सकते हैं। अधिकारियों के इन्हीं रवैये से राज्य सरकार की छवि धूमिल होती है। उन्होंने कहा कि छात्रहित में कल्याण विभाग द्वारा इ-कल्याण स्कॉलरशिप पोर्टल को पुन: कुछ दिनों के लिए खोले।
छात्रवृत्ति के आवेदन से वंचितों को मौका दे विभाग: बंधु तिर्की
Previous Articleदेवघर एयरपोर्ट शुरू कराने में रोड़ा अटका रहे नौकरशाह : बाबूलाल
Next Article झारखंड देश का पहला सर्वाइकल कैंसर मुक्त राज्य बनेगा
Related Posts
Add A Comment