कोरोना काल में वीडियो अपलोड कर कमाये नौ लाख रुपये
लोगों को भा रहा है सनातन और सावित्री का डांस
दयानंद राय
रांची। हाथ में हुनर हो तो फिर कामयाबी मिलते देर नहीं लगती। डांसिंग और एक्टिंग के अपने टैलेंट के दम पर धनबाद के भाई-बहनों सनातन और सावित्री की जोड़ी ने अपनी किस्मत बदल ली है। केवल कोरोना काल में ही यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर इन्होंने नौ लाख से ज्यादा कमाये हैं। दोनों धनबाद के बलियापुर के गांव निपनियां के रहनेवाले हैं। इन दिनों ये दोनों क्षेत्र के युवाओं के प्रेरणास्रोत बने हुए हैं। पैसे आने के बाद सनातन और सावित्री ने न सिर्फ दो कैमरा और एक लैपटॉप खरीदा है बल्कि अपने लिए दो कमरों का घर भी बनाया है। पहले यह परिवार कर्जदार था और इनके पास साइकिल तक नहीं थी। अब इन्होंने अपना कर्ज भी चुका दिया है।
टिकटॉक से शुरू किया सफर

सनातन को जब पीजी करने के बाद भी नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने डांस के अपने हुनर का उपयोग कर टिकटॉक पर अपनी बहन के साथ डांस और गाने का वीडियो डालना शुरू कर दिया। यह इनकी शुरूआत थी। जल्द ही दोनों का एक्टिंग और डांसिंग टैलेंट लोगों को भाया और ये हिट हो गये। पर जल्द ही टिकटॉक पर प्रतिबंध लग गया और फिर ये दोनों पुरानी स्थिति में पहुंच गये। पर इन्होंने हार नहीं मानी और यूट्यूब पर अपनी यात्रा शुरू की। इस भाई-बहन की जोड़ी का अंदाज लोगों को इतना भाया कि केवल एक साल के अंदर सनातन के यूट्यूब चैनल डांसर सनातन के एक मिलियन सब्सक्राइबर बन गये। इसके बाद यूट्यूब पर अपलोड वीडियो ने इनकी किस्मत बदल दी। सावित्री और सनातन का 52 गज का दामन वीडियो सबसे अधिक 74 लाख 18 हजार से अधिक लोगों ने देखा है। सनातन के अधिकतर वीडियो को एक मिलियन से सात मिलियन लोग देख चुके हैं।

कला ने बदल दी किस्मत
किसान परिवार से आनेवाले सावित्री और सनातन ने गांव में ही रहकर ऊंची शिक्षा ली है। सनातन पोस्टग्रेजुएट हैं वहीं सावित्री भी एक निजी स्कूल में टीचर थी। पीजी करने के बाद भी जब सनातन को नौकरी नहीं वे दूसरों के खेतों में काम करने लगे। पर जब कोरोना महामारी आयी और लॉकडाउन लगा तो दोनों का काम बंद हो गया। इसके बाद दोनों ने डांस में करियन बनाने की ठानी और अपने हुनर से न सिर्फ लोगों का दिल जीता बल्कि अपनी आर्थिक स्थिति भी सुधार ली।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version