आज से शुरू होनेवाला आंदोलन स्थगित
रांची। आंगनबाड़ी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने 22 जुलाई से शुरू करनेवाले आंदोलन को स्थगित कर दिया है। यह आंदोलन बकाया मानदेय के भुगतान को लेकर होनेवाला था। ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग की ओर से बकाया मानदेय की राशि आवंटित कर दी गयी है। इस बाबत विभाग की ओर से जिलों को पत्र भी जारी कर दिया गया है। बताते चलें कि पिछले चार महीने से आंगनबाड़ी कर्मियों को मानदेय भुगतान नहीं किया गया है। इसे लेकर आंगबाड़ी संघ की ओर से मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, बाल कल्याण विभाग के सचिव को पत्र लिखा गया था। बता दें कि मुख्य सचिव की ओर से आदेश दिया गया था कि सभी स्थायी और संविदा या दैनिक कर्मियों का भुगतान कर दिया जाये। इसके बावजूद आंगनबाड़ी कर्मियों को मानदेय मिलने में देर हुई। अब भुगतान के निर्देश के बाद झारखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा की ओर से आगामी आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है। मोर्चा की अध्यक्ष देवंती देवी ने कहा कि विभाग से राशि आवंटित कर दी गयी है। जिलों में जल्द भुगतान होगा।