रांची। विधायक बंधु तिर्की ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव और कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम को पत्र लिख कर गोला गोलीकांड मामले में
मुकदमा वापस लेने की मांग की। कहा है कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए और उद्योगपतियों को बचाने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की थी। 2010 में इनलैंड पावर लिमिटेड ने टोनागातु, रामगढ़ में अवस्थित 150 से 200 एकड़ जमीन इस आश्वासन के साथ अधिग्रहण किया कि विस्थापितों को रोजगार-पुनर्वास की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। प्रभावित क्षेत्रों के चौतरफा विकास के साथ कारखाने द्वारा उपयोग की जानेवाली सड़कों को दुरुस्त रखा जायेगा, परंतु स्थापना के पश्चात कंपनी अपने वादों से मुकर गयी। समस्याओं से तंग आकर प्रभावित ग्रामीणों ने 2016 में उपायुक्त रामगढ़ और जिला के सक्षम अधिकारियों के समक्ष लिखित शिकायत दायर की। ग्रामीणों ने प्लांट प्रबंधन से भी समस्याओं का निराकरण करने का अनुरोध कई बार किया। ग्रामीणों द्वारा प्लांट प्रबंधन से किये गये अनुरोध पर कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों ने आंदोलन शुरू किया। इसके बाद पुलिस द्वारा दमनकारी नीति अपनाते हुए लाठियां बरसायीं गयीं और आंसू गैस के गोले दागे गये। अंधाधुंध गोलियां दागी गयीं। इससे रामलखन महतो, दशरथ नायक की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गयी। जहां तक आगजनी और तोड़फोड़ का मामला है, सारे आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं। इस कारण सरकार इस केस को वापस ले।