बांडीपोरा। बांडीपोरा जिले के सुंबलर के शोकबाबा वन क्षेत्र में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। क्षेत्र में फिलहाल मुठभेड़ जारी है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने बांडीपोरा जिले में मोबाईल इंटरनेट सेवा बंद कर दी है।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह जिले के सुंबलर के शोकबाबा वन क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना प्राप्त होने के बाद सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देखकर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। हालांकि इस दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों से आत्मसमर्पण की अपील भी की लेकिन आतंकियों ने सुरक्षाबलों की बात को नजरअंदाज करते हुए गोलीबारी और तेज कर दी। जारी मुठभेड़ में अब तक सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। क्षेत्र में सुरक्षाबलों का अभियान अभी जारी है।