नई दिल्ली। पोर्नोग्राफी मामले में फंसे राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। रोज इस मामले को लेकर नये-नये खुलासे हो रहे हैं। मंगलवार को कोर्ट ने 14 दिन के लिए राज कुंद्रा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जिसके बाद राज कुंद्रा ने कोर्ट में जमानत याचिका दायर की। वहीं हाईकोर्ट ने गुरुवार तक के लिए राज कुंद्रा की जमानत याचिका पर सुनावई टाल दी। इसके बाद कोर्ट ने आदेश दिया कि सुनवाई के दौरान मामले की जांच कर रहे अधिकारी भी मौजुद रहेेंगे।
बता दें कि मंगवार को मुंबई पुलिस ने किला कोर्ट से अपील की कि ज कुंद्रा की पुलिस कस्टडी 7 दिन बढ़ाई जाए। लेकिन कोर्ट ने अगले 14 दिनों के लिए राज कुंद्रा को भायखला जेल भेजने का आदेश दिया है।
वहीं इससे पहले कोर्ट ने राज कुंद्रा को 27 जुलाई तक पुलिस रिमांड में भेजा गया था जिसके बाद इस केस की जांच पड़ताल करने के लिए मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच राज कुंद्रा के घर की तलाशी लेने और शिल्पा शेट्टी से पूछताछ करने के लिए उनके जुहू स्तिथ घर भी पहुंची थी।