नयी दिल्ली। हर माता पिता का सपना होता है कि उनकी बिटिया बड़ी होकर अपने पैरों पर खड़ी हो जाये और उसे किसी भी चीज की कोई कमी ना हो। इसी सपने को देखते-देखते पिता अच्छा घर और अच्छा लड़का देख शादी कर देते हैं। हालांकि अब वक्त की मांग है कि बिटिया का कॅरियर बेहतर बनाने के साथ ही उसे पैसों से मजबूत किया जाय ताकि भविष्य अच्छा गुजरे। ऐसे में एलआइसी की कन्यादान पॉलिसी काफी बेहतर साबित हो रही है।
जब बिटिया 1 साल की जो जाये तब एलआइसी की कन्यादान पॉलिसी को शुरू किया जा सकता है। पॉलिसी की मिनिमम मैच्योरिटी टाइम 13 साल है। यदि कोई व्यक्ति अपनी बेटी के नाम पर हर रोज 130 रुपए यानी महीने में 3901 रुपए जमा करता है, तो 25 साल बाद बेटि को 27 लाख के करीब रिटर्न मिलता है।

व्यक्ति 5 लाख रुपये का बीमा कराता है तो उन्हें 22 साल तक मासिक किस्त 1,951 रुपये देना होगा। समय पूरा होने पर एलआईसी की तरफ से मैच्योरिटी की रकम 13.37 लाख रुपये मिलेंगे। यदि किसी वजह पॉलिसी जारी रहने के बीच बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो एलआईसी की ओर से 5 लाख रुपए अतिरिक्त मिलेंगे। वहीं यदि 22 साल की बजाय इसे 27 या 28 साल बाद मैच्योरिटी अमाउंट निकाला जाय तो और पैसे मिलते हैं।

इनकम टैक्स में भी मिलती है छूट:
बिटिया के लिए पॉलिसी लेने वाले पिता की उम्र मिनिमम 18 साल से मैक्सिमम 50 साल की बीच होनी चाहिए। वहीं बेटी की उम्र कम से कम 1 साल होनी चाहिए। इस योजना में निवेश करने वाले व्यक्ति को इनकम टैक्स में डेढ़ लाख रुपए तक की छूट मिलती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version