रांची। झारखंड कैडर के तेज-तर्रार भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी कुलदीप द्विवेदी को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में संयुक्त निदेशक बनाया गया है। इस संबंध में मंगलवार को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

 

अधिसूचना के अनुसार सीबीआई के डीआईजी के रूप में कार्यरत कुलदीप द्विवेदी (आईपीएस) को सीबीआई का संयुक्त निदेशक नियुक्त किया गया है। कुलदीप द्विवेदी झारखंड कैडर के 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उनका कार्यकाल 17 जनवरी, 2026 तक रहेगा, जब तक वे पांच वर्ष की प्रतिनियुक्ति अवधि पूरी नहीं कर लेते या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो।

 

इसी प्रकार के सी. वेंकट सुब्बा रेड्डी, आईपीएस (असम-मेघालय कैडर, 2007 बैच), डीआईजी, सीबीआई को भी सीबीआई का संयुक्त निदेशक नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल 29 अक्टूबर 2029 तक, पांच वर्ष की प्रतिनियुक्ति पूरी होने तक, या अगले आदेश तक रहेगा।

 

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में संयुक्त निदेशक के रूप में उपरोक्त दोनों वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version