मैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का हनुमान

जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने झारखंड सरकार को अस्थिर करने के प्रयासों की निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण का खुलासा होना चाहिए। जो लोग इस कार्य में लगे थे, उसे राज्य के सामने लाना इसलिए आवश्यक है कि राज्य की जनता के भावना के अनुरूप हेमंत सरकार का गठन हुआ है। सरकार को कमजोर अथवा अस्थिर करने का प्रयास राज्य के विकास को बाधित करना है। उन्होंने कहा कि इस मामले में मेरी भूमिका को लेकर भ्रम फैलाने की साजिश कुछ असमाजिक और झारखंड विरोधी तत्व कर रहे हैं। ऐसे लोग नहीं चाहते कि राज्य में आदिवासी, अल्पसंख्यक, दलितों और पिछड़ों के हित में काम करने वाली सरकार चले। आरंभ से ही ऐसे लोग सरकार को अस्थिर करने का कुचक्र रच रहे हैं। पर मेरी निष्ठा पर ऊंगली उठाने वाले तत्व कभी कामयाब नहीं होंगे। मुझे किसी के चरित्र प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है। पिता के इलाज के लिए मेरे दिल्ली जाने का कार्यक्रम बना और इसे राजनीतिक हथियार बनाने वाले लोगों को शर्म आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि मेरी पार्टी के लोग ही मुझे बदनाम करने में जुटे हैं। जो लोग ऐसा कुचक्र रच रहे हैं, वे कभी झारखंड और झारखंडियों के शुभचिंतक नहीं हो सकते। मैं और मेरा परिवार कांग्रेस के साथ आरंभ से रहा है और मरते दम तक रहेगा। कांग्रेस पार्टी ने हमें काफी सम्मान दिया है और ऐसे लोगों की हरकतों से हम डरने वाले नहीं, बल्कि सबके सामने आकर लड़ने वालों में हैं। मैं ऐसे तत्वों को खुली चुनौती देता हूं। षडयंत्र के तहत साजिश करने वालों को मैं बेनकाब करूंगा। जो लोग मुझपर मनगढ़ंत आरोप लगाने की कोशिश कर रहे हैं, वे औधे मुंह गिरेंगे और जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। मैं निर्वाचित जनप्रतिनिधि हूं। मेरी लोकप्रियता को देखकर विपक्षी घबरा गए हैं। कांग्रेस के साथ हमारी निष्ठा पर सवाल खड़ा करने वालों को जामताड़ा और राज्य की जनता मुंहतोड़ जवाब देगी। हेमंत सरकार को अस्थिर करने वाले अपने मंसूबे में कभी कामयाब नहीं होंगे। ऐसे लोगों का सपना चकनाचूर हो जायेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version