रांची। गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव गिरोह के राजू शर्मा ने ली पलामू के पांकी में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या की जिम्मेवारी। गौरतलब है कि पलामू के पांकी में बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या कर दी। इस फायरिंग में जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू समेत दो लोगों की गोली लगी। घटना सोमवार की शाम छह बजे के बाद की है। जख्मी हालत में दोनों को पांकी में प्राथमिक उपचार के बाद एमएनसीएच में रेफर कर दिया गया है। इलाज के दौरान जीतू की मौत हो गईख् इससे गुस्साए लोगों ने मंगलवार को पांकी बाजार बंद की घोषणा की है।
बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
बीजेपी कार्यकर्ता जितेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ जीतू अपने सोमवार की शाम घर के पास था। इसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधी पहुंचे और जीतू को निशाना बनाकर उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग की। इस घटना में जीतू को तीन गोली लगी. जबकि मौके से गुजर रहे शफीक अंसारी नामक व्यक्ति को एक गोली लगी। ग्रामीणों ने दोनों को इलाज के पांकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया, जहां से दोनों को एमएमसीएच रेफर किया. एमएमसीएच में डॉक्टर्स ने जितेंद्र कुमार जीतू को मृत घोषित कर दिया। जितेंद्र बीजेपी का कार्यकर्ता है। जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू ठेकेदारी का काम करता था। अपने पंचायत के इलाके में सरकारी योजनाओं को ठेकेदार के माध्यम से करवाता था।
अलग-अलग हथियारों का इस्तेमाल हुआ है
अपराधियों के द्वारा गोलीबारी में अलग-अलग हथियारों का उपयोग किया गया था। जानकारी के अनुसार सभी को 3.15 एमएम के पिस्टल जबकि जितेंद्र को 7.65 एमएम की पिस्टल से गोली मारी गई है। एमएमसीएच में शफीक को कमर से नीचे लगी गोली को निकाल दिया गया है। जबकि मृतक जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू के शव का पंचनामा किया गया।