पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। पेगासस जासूसी कांड को लेकर जहां संसद के दोनों सदनों में हंगामा हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि उनका भी फोन हैक हुआ है।
ममता बनर्जी का फोन हुआ हैक
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने आरोप लगाया है कि सरकार ने मेरा फोन भी हैक किया है। इतना ही नहीं सरकार ने मेरा ही नहीं टीएमसी नेता अभिषेक और चुनावी रणनीतिकार पीके का भी फोन हैक किया गया है। ऐसे हालात में देश के लोगों के पास फ्रीडम ऑफ प्रेस नहीं बची है।
ममता बनर्जी का केंद्र पर निशाना
सीएम ममता ने कहा कि पेगासस एक खतरनाक वायरस है। जिसके जरिए हमारी सुरक्षा को खतरे में डाला जा रहा है। संसद में भी काम नहीं हो रहा है। लगातार संसद के अंदर विपक्षी दलों की आवाजों को दबाया जा रहा है। इस वक्त पूरे देश में इमरजेंसी जैसे हालात दिख रहे हैं।
ममता बनर्जी अभी दिल्ली दौरे पर हैं, बीते दिन पीएम मोदी और कांग्रेस नेताओं से उन्होंने मुलाकात की थी। आज सोनिया गांधी और अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगी। ममता बनर्जी ने कहा कि मैं आज सोनिया गांधी, अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करूंगी। लालू यादव से भी उनकी बात हुई है। सभी लोग साथ आना चाहते हैं। अगर विपक्षी मोर्चा तैयार होता है तो हम 6 महीने में इसका परिणाम देख सकते हैं। ममता मिशन 2024 पर काम कर रही हैं।