रांची: झारखंड हाईकोर्ट से गुरुवार को गोड्डा से BJP के सांसद को राहत मिली है। झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद अदालत ने राज्य सरकार और शिकायतकर्ता से जवाब मांगा है। इस दौरान अदालत ने पुलिस को निर्देश दिया कि वह सांसद निशिकांत दुबे को बेवजह परेशान न करे। इस मामले में अगली सुनवाई तीन सप्ताह बाद होगी। हालांकि अदालत ने पूर्व दिए गए अंतरिम राहत को बरकरार रखा है। पूर्व में अदालत ने सांसद के खिलाफ पीड़क कार्रवाई पर रोक लगाई थी। इस संबंध में दर्ज प्राथमिकी के खिलाफ सासंद निशिकांत दुबे ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।
निशिकांत दुबे को बेवजह परेशान न करे पुलिस : हाईकोर्ट
Previous Articleबहरगोड़ा में धारदार हथियार से वारकर युवक की हत्या
Next Article तीसरी लहर के लिए तैयार हो रहे कोरोना योद्धा