सीबीआइ ही कर सकती है निष्पक्ष जांच 
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर न्यायधीश उत्तम आनंद की हत्या की सीबीआइ जांच कराने की मांग की है। पत्र में उन्होंने कहा है कि धनबाद के जज उत्तम आनंद की हत्या एक साजिश है। इसमें पुलिस की भूमिका संदिग्ध है। ऐसे में इसकी निष्पक्ष जांच सीबीआइ ही कर सकती है, क्योंकि कटघरे में यहां का पुलिस तंत्र ही है। धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार पहले पलामू में एसपी के पद पर पदस्थापित थे। तब वहां अपराधियों को बचाने में इनकी भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। इस वजह से इनके कार्यकाल में अपराधियों का मनोबल खूब बढ़ा। पलामू में दो लोगों के अपहरण मामले में इनकी भूमिका संदेह के घेरे में है। धनबाद में यदि अपने पद पर बने रहे तो इससे इनकार नहीं किया जा सकता है कि आने वाले दिनों में इससे भी बड़ी आपराधिक घटना हो जाये। इसलिए धनबाद में पदस्थापित एसएसपी संजीव कुमार को वहां से हटायें और निलंबित करें। उनपर विभागीय कार्रवाई शुरू की जाये। जिससे धनबाद में जज की षड्यंत्रपूर्वक की गयी हत्या की जांच निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से हो सके।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version