रांची: राजधानी रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित फन सिनेमा के पास हिनू में कार सवार एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपराधी बाइक से आए थे और कार के सामने व किनारे से गोली मारी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। युवक को 4-5 गोलियां लगी हैं। युवक जमीन कारोबारी है और आशंका जाहिर की जा रही है कि उसकी हत्या जमीन के विवाद में की गई होगी। इधर, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी युवक को रिम्स भेजा पर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। मृत जमीन कारोबारी की पहचान अल्ताफ के रूप में की गई। वो नगड़ी का रहने वाला था। जैसे ही वो कार लेकर मौके पर पहुंचा, पहले से मौजूद अपराधियों ने उसे घेर लिया और फायरिंग शुरू कर दी।