रांची। पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। इस दौरान श्री खुर्शीद ने राज्य में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारियों के बारे में जाना। श्री खुर्शीद ने कोरोना काल में अब तक किये गये कार्यों की भी सराहना की। सरकार कार्यों के जरिये आमजनों की उम्मीदों पर कैसे खरा उतरे, इस पर भी चर्चा हुई। इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने बताया कि कैसे सरकार विपरीत पस्थितियों में भी विकास की गाड़ी दौड़ा रही है। इस दौरान सीएम ने बताया कि कैसे झारखंड की सरकार ने कोरोना काल में आमजन को राहत पहुंचाने की कोशिश की। इसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने सरकार के कामों की सराहना भी की। मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम मौजूद थे।
सीएम से मिले सलमान खुर्शीद, कोरोना काल में किये गये प्रयासों को सराहा
Previous Articleवर्दी पहनकर गैंगस्टर के लिए ड्यूटी बजा रहे होमगार्ड जवान को जेल
Related Posts
Add A Comment