नई दिल्ली । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने अपने अधिकारिक ट्विटर से फोटो साझा कर इसकी जानकारी दी। जानकारी के अनुसार शरद पवार ने प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात के दौरान नए सहकारिता मंत्रालय और किसानों के मुद्दे पर उन्हें अपनी चिंताओं से अवगत कराया। इससे पहले वह प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर भी सहकारिता मंत्रालय को लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैं। उनका कहना है कि सहकारिता का विषय राज्यों का मसला है।

शरद पवार ने प्रधानमंत्री के साथ करीब 50 मिनट तक बैठक की। यह बैठक सोमवार को शुरु होने वाले संसद के मानसून सत्र से दो दिन पहले हुई है। इसके अलावा राज्य में कांग्रेस-शिवसेना और एनसीपी की महाविकास अगाड़ी सरकार में गतिरोध की भी खबरें आ रही हैं।

शरद पवार को हाल ही में राष्ट्रपति बनाए जाने की बात सामने आई थी। गांधी परिवार के साथ मुलाकात के बाद प्रशांत किशोर ने इस बात को सामने रखा था। हालांकि पवार ने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए बयान दिया था कि उन्हें राष्ट्रपति का उम्मीदवार कहा जाना गलत होगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version