सीएम हेमंत सोरेन 15 अगस्त को देंगे नियुक्ति पत्र !
रांची। झारखंड के लिए खुशखबरी। 203 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में शिक्षाकर्मियों के 632 पदों पर नियुक्ति की कवायद तेज हो गयी है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देश के बाद जिलों में इस भरने की कवायद की जा रही है। उम्मीद है कि सीएम हेमंत सोरेन 15 अगस्त को इन शिक्षाकर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इसके लिए विभाग ने टाइमलाइन भी तय कर दिया है। शिक्षा सचिव ने 31 जुलाई तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने को कहा है। 15 अगस्त तक चयनित शिक्षाकर्मियों का विद्यालयों में पदस्थापन कर दिया जायेगा। इसके पीछे कारण है कि पद रिक्त रहने के कारण केंद्र से मानदेय की राशि नहीं मिल पाती है। साथ ही इससे छात्राओं की शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित होती है।
जिलों में कवायद तेज, रोस्टर क्लियर, दस तक आवेदन
विज्ञापन निकालने के साथ ही जिलों में नियुक्ति का रोस्टर क्लियर कर दिया है। अभयर्थियों द्वारा आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई निर्धारित है। जिला कार्यालय द्वारा आवेदनों का डाटाबेस 20 जुलाई तक तैयार किया जायेगा। उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा अभयर्थियों का चयन 31 जुलाई तक होगा। चयनित सूची राज्य परियोजना कार्यालय को 7 अगस्त को भेजी जानी है। जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा विद्यालयवार चयन और पदस्थापन 15 अगस्त तक किया जायेगा।