आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष ने 13 प्रखंडों के नवनियुक्त प्रखंड पदाधिकारियों को दिलायी शपथ
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। राजनीति का मकसद सिर्फ सत्ता हासिल करना नहीं होता बल्कि गरीब, असहाय और समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के न्याय और अधिकार के लिए आवाज बुलंद करना तथा उनके साथ खड़े रहना होता है। राजनीति से ही समाज विकास और समृद्धि के मार्ग पर अग्रसर होता है। आजसू पार्टी हर प्रखंड में ऐसे नेताओं और कार्यकर्ताओं की फौज तैयार करेगी, जिन्हें राज्य तथा यहां के राजनीतिक विषयों का बोध हो तथा जो हर परिस्थिति में जनता के साथ खड़े रहें। सोमवार को यह बातें आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहीं। वे रामगढ़ और कोडरमा जिले के 13 प्रखंडों के नवनियुक्त प्रखंड पदाधिकारियों के लिए आयोजित शपथ सह संवाद समारोह में बोल रहे थे।
श्री महतो ने कहा कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था चौपट हो चुकी है। आॅनलाइन पढ़ाई के नाम पर बस खानापूर्ति की जा रही है। सरकारी विद्यालयों के बच्चों के पास आॅनलाइन शिक्षा के लिए समुचित संसाधन उपलब्ध नहीं। किसी भी देश या राज्य का सामाजिक सेहत उसकी बुनियादी शिक्षा पर टिकी होती है। इन विषयों को लेकर सरकार को आत्म मूल्यांकन करने की जरूरत है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सभी नेताओं और कार्यकतार्ओं को पंचायत सम्मेलन की रुपरेखा तैयार करने का निर्देश दिया। सुदेश ने कहा कि आजसू पार्टी एक साथ राज्य के हर पंचायत में सम्मेलन करेगी। इस दौरान उन्होंने सभी प्रखंड पदाधिकारियों से पंचायत प्रभारी की नियुक्ति करने, अनुषंगी इकाई का गठन करने, क्षेत्रीय कमिटी का गठन करने, वार्ड स्तर तक नेताओं को पहुंचने तथा कोविड संक्रमण से मरनेवालों की प्रखंडवार सूची तैयार करने का निर्देश दिया। सभी पदाधिकारियों से उन्होंने बारी-बारी से संवाद करते हुए वर्तमान सरकार के कामकाज पर फीडबैक भी लिया।