रामगढ़ में चौंकानेवाले मामले आये सामने
रजरप्पा/रामगढ़। रामगढ़ जिला में पिछले चार माह में कई घटनाएं घटी हैं, जिसमें नौकरीपेशा और अन्य कार्य करनेवालों की बेरहमी से हत्या की गयी है। पुलिस जब इन घटनाओं की जांच-पड़ताल में जुटी, तो कई चौंकानेवाले तथ्य सामने आये। जांच-पड़ताल में पत्नी ने ही अपने पति की हत्या कर दी। इन घटनाओं को अंजाम देने में महिलाओं के प्रेमी और इनके कई सहयोगियों ने इनका साथ दिया है। इस तरह ये महिलाएं बेवफाई के साथ अपने पति को धोखा देकर अपने ही रिश्तों का खून कर रही हैं। गौरतलब है कि इन महिलाओं ने नौकरी, रुपये और प्रेमी को पाने के लिए सारे हदें पार की हैं। लगातार इस तरह की घटना घटने से पूरे जिला में सनसनी फैली हुई है।
प्रेमी के साथ मिल कर पत्नी ने सीसीएल कर्मी की करायी हत्या
11 जुलाई को हसरत राम का शव रामगढ़ जारा बस्ती के डोभा जंगल से बरामद किया गया था। उसकी शिनाख्त भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के सेंट्रल सौंदा निवासी सह सीसीएल कर्मी के रूप में हुई थी। पुलिस ने इस मामले की जांच की, तो पता चला कि उसकी पत्नी अनिता देवी का पति के साथ संबंध ठीक नहीं था, क्योंकि अनिता का प्रेम-प्रसंग सेंट्रल सौंदा हाथीदाड़ी निवासी विजय यादव के साथ चल रहा था। अनिता नयी जिंदगी जीना चाह रही थी। इस कारण वह अपने पति को इसमें सबसे बड़ा रोड़ा मान रही थी और उसे हटाने को लेकर अपने प्रेमी को चार लाख रुपये का प्रलोभन देकर उसकी हत्या करा दी। कुछ ही दिनों में पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए दोनों को जेल भेज दिया।